पटना: मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन एक रणभूमि में बदल गया। इस दौरान लोजपा (LJP) सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह और पूर्व विधायक महेश्वर यादव के पुत्र, जदयू (JDU) नेता प्रभात किरण के बीच मंच पर जोरदार भिड़ंत हुई। गार्डों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ने के कारण मंच और नीचे कुर्सियां चलने लगीं।
उम्मीदवारों की दावेदारी ने बढ़ाया तनाव
बताया जा रहा है कि कोमल सिंह LJP से और प्रभात किरण JDU से गायघाट विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश कर रहे थे। सम्मेलन शुरू होते ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और माहौल पूरी तरह रणभूमि जैसा हो गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर और नीचे मारपीट की स्थिति बनी, जिससे आयोजन पूरी तरह असामान्य रूप ले गया।
आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी
झड़प के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। कोमल सिंह ने प्रभात किरण पर RJD के साथ सांठगांठ कर हंगामा कराने का आरोप लगाया। वहीं, प्रभात किरण ने कोमल सिंह पर झूठा जनसमर्थन दिखाने और MLC दिनेश सिंह को माफिया बताने का आरोप लगाया। दोनों नेता खुलेआम एक-दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं।
NDA की एकता पर उठे सवाल
इस घटना ने NDA के अंदरूनी मतभेद और एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गायघाट में NDA राजद के खिलाफ कितनी मजबूती दिखा पाएगा, या दोनों दल आपस में ही मुकाबला करते नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें :
Bihar Election 2025: NDA में सीट बंटवारा तय, आज प्रधानमंत्री महिला रोजगार योजना का करेंगे शुभारंभ