Seraikela : रन फॉर गजराज मैराथन पर बवाल, मुखिया ने वन विभाग पर आदिवासियों की उपेक्षा का लगाया आरोप

  • चांडिल के भादुडीह पंचायत मुखिया बोले- स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को दरकिनार किया गया
  • 16 किलोमीटर मैराथन में देशभर से आए प्रतिभागी, 4200 धावकों ने लिया हिस्सा
  • छल-प्रपंच का आरोप, ग्राम प्रधान बोले- स्थानीय प्रतिभागियों को मौका नहीं मिला
  • ग्राम प्रधान ने कहा- बाहरी धावकों को तरजीह, स्थानीय युवाओं के साथ अन्याय

सरायकेला : दलमा तराई के चांडिल प्रखंड के भादुडीह पंचायत के मुखिया बुड्ढेश्वर बेसरा ने रन फॉर गजराज दलमा मैराथन को लेकर वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को चाकुलिया मोड़ पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी की पहचान गजराज और अन्य जीव-जंतुओं की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित मैराथन में स्थानीय लोगों की घोर उपेक्षा की गई। यहां तक कि दलमा इको-सेंसिटिव जोन के अंतर्गत आने वाले पंचायतों के मुखिया और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है और सभी मुखिया आदिवासी हैं, ऐसे में यह वन विभाग द्वारा आदिवासियों की उपेक्षा का स्पष्ट उदाहरण है। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में दलमा अंचल के ग्रामीण विभाग की मनमानी का विरोध करेंगे।

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : रंगड़ो पुलिया पर भीषण हादसा, ट्रक चालक एक घंटे तक फंसा रहा

मुखिया बोले- दलमा के असली हितधारकों को किया गया नजरअंदाज

झारखंड सरकार का वन विभाग एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, टाटा स्टील जियोलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित रन फॉर गजराज दलमा मैराथन 16 किलोमीटर लंबी दौड़ थी। इसमें झारखंड सहित बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के लगभग 4200 धावकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सविता महतो और उपायुक्त नितीश कुमार सिंह मौजूद थे। उन्होंने दौड़ शुरू होने से पहले प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। मौके पर दलमा डीएफओ सबा आलम अंसारी, दलमा रेंज ऑफिसर दिनेश चंद्रा और चांडिल रेंज ऑफिसर शशि रंजन प्रकाश भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची धालभूम क्लब मैदान में 7 अक्टूबर को महिला मंच का डांडिया धमाल

उत्तरप्रदेश के धावकों ने मारी बाजी, 12 में 10 स्थानों पर किया कब्जा

मैराथन प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग में उत्तरप्रदेश के धावकों का दबदबा रहा। महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंशिका पटेल, द्वितीय वंदना, तृतीय बबिता कुमारी (सभी बनारस, उत्तरप्रदेश) रहीं। चौथा स्थान गोरखपुर की पूनम निषाद और पांचवा स्थान बनारस की अंजलि पटेल ने हासिल किया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान लखनऊ के रवि कुमार पाल, द्वितीय रोहित सरोज, तृतीय अक्षय कुमार और चतुर्थ गणेश कुमार (सभी उत्तरप्रदेश) रहे। राजस्थान के मुकेश कुमार पांचवे, मेरठ के अक्ष कुमार छठे और झारखंड के बबलू सिंह सातवें स्थान पर रहे। इस नतीजे ने स्थानीय प्रतिभागियों और जनप्रतिनिधियों में असंतोष को और बढ़ा दिया।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर में डांडिया नाइट पर थिरकी महिलाएं और युवतियां

प्रतियोगिता में स्थानीय प्रतिभागी रहे पीछे, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

काठजोड़ गांव के ग्राम प्रधान आनंद सिंह ने आरोप लगाया कि रन फॉर गजराज दलमा मैराथन में छल-प्रपंच कर बाहरी राज्यों के प्रतिभागियों को विजयी बनाया गया। उनका कहना था कि जब कार्यक्रम का उद्देश्य दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के हाथी, जंगल और पर्यावरण की सुरक्षा बताई गई, तो इसमें चांडिल, नीमडीह, बोड़ाम और पटमदा प्रखंड के स्थानीय प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी। लेकिन वन विभाग ने दोहरी नीति अपनाते हुए बाहरी राज्यों और झारखंड के अन्य प्रखंडों के लोगों को शामिल कर स्थानीय लोगों की अनदेखी की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अब इस अन्याय के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे और वन विभाग को जवाब देना होगा।

Spread the love

Related Posts

Ghatsila : बिना प्रशिक्षण की अनोखी मिसाल : पहाड़पुर के लुगु मुर्मू की कला ने सबको किया प्रभावित

गरीब परिवार का प्रतिभाशाली बेटा, अपनी प्राकृतिक पेंटिंग कला से बना चर्चा का केंद्र घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बाघुडिया पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव के 18 वर्षीय लुगु मुर्मू इन…

Spread the love

Jamshedpur : हेमंत सरकार के एक साल बेमिसाल पर झामुमो नेताओं ने आतिशबाजी और लड्डू वितरण कर मनाया जश्न

घाटशिला उप चुनाव में जीत और सरकार के कामकाज की सफलता का उत्सव जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *