पोटका: पोटका के महामाया मां तारा काली मंदिर कमेटी हड़ियान की एक अहम बैठक आश्रम परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू गुप्ता ने की। इस दौरान एक वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और आश्रम के विकास व सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सौंदर्यकरण और सुरक्षा पर फोकस
बैठक में तय किया गया कि मंदिर का सौंदर्यकरण किया जाएगा, साथ ही शौचालय, किचन शेड का निर्माण होगा। आश्रम के चारों ओर घेराबंदी की जाएगी और मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि सुरक्षा और निगरानी बेहतर हो।
दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सौंदर्यकरण का मुख्य उद्देश्य यह है कि भक्तगण एक ही जगह मां काली, भोलेनाथ, बजरंगबली, गणेश भगवान आदि का दर्शन कर सकें। आश्रम की पहाड़ी पर 15 फीट ऊँची शिव-पार्वती की मूर्ति भी बनाई गई है, जो आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है।
बैठक में शामिल लोग
बैठक में कमेटी के कई सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद थे। मुख्य रूप से उपस्थित थे: आंदोलनकारी सुनील महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, सचिव आशुतोष मंडल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सीट, मोतीलाल प्रधान, रविंदर गौड़, शिव कुमार खंडायत, सुनील दीक्षित, गौरांग महापात्र, सुभाष चंद्र पुराण, संजीव महापात्र, अंबिका ज्योतिषी, दिलीप कुमार पांडा, कृष्ण गोप, राजू कुंडू, रंजीत प्रधान, सूरत चंद्र पाल, दीपक प्रमाणिक, अशोक गौड़, बैद्यनाथ पुराण और गौरांग महापात्रा।