जमशेदपुर: उपायुक्त सह जिला अनुकंपा समिति के अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त अनुकंपा नियुक्ति के 9 आवेदनों की समीक्षा की गई। सभी दस्तावेज़ों और पात्रता की जाँच के बाद समिति ने 7 आश्रितों को वर्ग-3 तथा 2 आश्रितों को वर्ग-4 में नियुक्ति के लिए अनुशंसा की।
वर्ग-3 में अनुशंसित आश्रित
सुरज दलाई, पिता – स्व. चन्द्र शेखर दलाई
आदित्य कुमार, पिता – स्व. अरूण कुमार
निराली ज्योति लकड़ा, पति – स्व. पतरस सेबेस्तियन हेंब्रम
राकेश कुमार दास, पिता – स्व. सुधांशु शेखर दास
मोहम्मद अनस, पिता – मो. सुहैल खान
गुलु चरण मुर्मु, माता – स्व. जलसरी माझियान
दीपराज सबर, पिता – स्व. बंकू सबर
वर्ग-4 में अनुशंसित आश्रित
हराधन सिंह सरदार, पिता – स्व. मंगल सिंह मुण्डा
पुलिस हेंब्रम, पिता – स्व. सुक्कू हेंब्रम
बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, स्थापना उपसमाहर्ता चंद्रजीत सिंह, डीईओ मनोज कुमार, डीएसई आशीष पांडेय सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।