पोटका: पोटका स्थित विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, हाता को प्लस टू की मान्यता मिलने पर विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रिंसिपल सलीम आज़ाद अंसारी और प्रबंधन समिति के सेक्रेटरी सुब्रत दे (बबलू दे) ने बताया कि यह लंबे समय से प्रतीक्षित उपलब्धि अब साकार हो गई है। सलीम आज़ाद अंसारी ने कहा कि जिस उद्देश्य और सपने के साथ स्कूल की स्थापना की गई थी, वह आज पूरा हो रहा है।
![]()
प्रिंसिपल ने जानकारी दी कि 2026 के नए सत्र से प्लस टू में 120 छात्रों का नामांकन किया जाएगा। नामांकन में पहले प्राथमिकता विद्यालय के बच्चों को दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय का लक्ष्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि अनुशासन और संस्कार के साथ छात्रों को उत्कृष्ट और जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
1994 से अब तक का सफर
विद्यालय की शुरुआत 1994 में हाता से सिर्फ 11 छात्रों के साथ हुई थी। आज यहाँ 1200 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं, जो संस्थान की प्रगति और समाज में विश्वास का प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष शक्तिपदा रजक, समाजसेवी किशन गुप्ता, कृष्णा गोप, सोमें मंडल, अनिरुद्ध गोप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें :
Bahragora: पारुलिया स्कूल की 75वीं वर्षगांठ, प्लैटिनम जुबली समारोह 3 और 4 दिसंबर को