रांची: राज्य में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र से पहले झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) छात्रों के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरने जा रहा है। संगठन ने 4 दिसंबर से डुमरी (बोकारो) से पदयात्रा शुरू करने और 9 दिसंबर को विधानसभा के बाहर एकदिवसीय धरना देने का फैसला किया है।
हजारीबाग के रॉयल ब्लू रेस्टोरेंट में हुई बैठक में संगठन ने तय किया कि छात्र हितों से जुड़े लंबित मामलों पर सरकार का ध्यान खींचने के लिए यह आंदोलन जरूरी है। बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि पदयात्रा के जरिए राजधानी पहुंचकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
संगठन के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि पदयात्रा डुमरी (बोकारो) → रामगढ़ → रांची के मार्ग से गुजरेगी और 9 दिसंबर को विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।
किन मुद्दों पर होगा आंदोलन
यह आंदोलन छात्रों से जुड़े कई लंबित मामलों को उठाएगा, जिनमें प्रमुख हैं—
लंबित छात्रवृत्ति का आवंटन
परीक्षा कैलेंडर लागू कर प्रतियोगी परीक्षाओं को समय पर करवाना
खतियान आधारित नियोजन लागू करना
सभी विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरना
बैठक में देवेंद्रनाथ महतो, मोतीलाल महतो, मनोज यादव, महेंद्र प्रसाद मंडल, दिनेश साहू, बेरोजगार पनेसर, राजदेश रतन और सूरज साहू सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।