जमशेदपुर: बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में 1 दिसंबर को जे.एम.ए स्टोर्स के कार्यालय से लगभग 12 लाख 47 हजार रुपये चोरी होने की घटना सामने आई थी। चोरी की लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की।
![]()
जाँच के दौरान पुलिस ने स्टाफ सदस्य रवि रंजन को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ में उसने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। जांच में पता चला कि चोरी किए गए पैसों में से 8 लाख 91 हजार 500 रुपये ही वहीँ कार्यालय में छुपाए गए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।
रवि रंजन का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह लगभग 20 वर्षों से स्टोर में कार्यरत था। चोरी के दिन कैशियर छुट्टी पर था। रवि ने लॉकर की चाबी रखने का स्थान देख लिया और मौका पाकर चोरी को अंजाम दिया।
पुलिस ने अभियुक्त रवि रंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।