
देवघर: केकेएन स्टेडियम में चल रही केकेएन टूनार्मेंट, जिसे बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता कहा जाता है, में रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच आसनसोल रेलवे और हिन्दुस्तान केबुल रुपनारायणपुर के बीच खेला गया. इस मौके पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के मंत्री अरुणनंद झा और सोमेश पंडित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की.
कड़ी प्रतिस्पर्धा
मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका, जिसके बाद कई फाउल होने पर रेफरी को दोनों टीमों के खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखाने पड़े. अंततः टाई ब्रेकर में भी स्कोर 4-4 से बराबरी पर रहा.
आसनसोल रेलवे की जीत
सडन डेथ नियम के तहत खेलते हुए आसनसोल रेलवे की टीम ने 5-4 से जीत दर्ज की. टाई ब्रेकर में रुपनारायणपुर की ओर से जर्सी नंबर-5 राजू, जर्सी नंबर-3 राजेन सोरेन, और जर्सी नंबर-7 शाहरुख कुरैशी ने गोल किए. वहीं आसनसोल की टीम के जर्सी नंबर-5 विश्वजीत मुर्मू और जर्सी नंबर-6 अंजन देव मरांडी ने गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित की.
प्रशासनिक सहयोग
खेल का संचालन पप्पू सिंह, राणा विश्वास, किशन दास, मनोज सोरेन, और गणेश श्रृंगारी ने किया. रेफरी इंचार्ज के रूप में संजय चटर्जी भी मौजूद रहे. इस रोमांचक प्रतियोगिता ने फुटबॉल प्रेमियों के बीच उत्साह का संचार किया है.
इसे भी पढ़ें: Deoghar: बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता, आसनसोल रेलवे की बांकुड़ा पर जोरदार जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह