
गम्हरिया: गम्हरिया, आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर शुक्रवार की शाम एक सड़क हादसा हुआ. आदित्यपुर थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार सुभाष चंद्र मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की गई. हादसे के बाद कार चालक घटना स्थल से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन आसपास के लोगों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और वह घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस का एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और थाने ले आई. इस हादसे में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: कांड्रा-चौका मार्ग पर नाले में गिरा बाइक सवार, हेलमेट से बची जान