
आदित्यपुर : आदित्यपुर वार्ड नंबर 20 रेलवे फाटक बाजार काली मंदिर प्रांगण में जमशेदपुर के झामुमो पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो की 18वी पुण्यतिथि मनाई गई. सर्वप्रथम सुनील महतो के तस्वीर पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के संयोजक मंडली के सदस्य वीरेंद्र प्रधान उपस्थित थे. श्रद्धांजली सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि शहीद सुनील महतो जन-जन के लोकप्रिय नेता थे, झारखंड अलग राज के आन्दोलन मैं भी उनकी महत्वपुर्ण भुमिका थी। इस श्रद्धांजली सभा में झामुमो के वरिष्ट युवा नेता राजेश लाहा, लालबाबु सरदार, आन्दोलनकारी बिरेन्द्र गुप्ता, झामुमो नेता राजु सरदार, विरजुपति, डोनाल, मंडल,बैजन्ती बारी,सुमन, कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।