
आदित्यपुर: आदित्यपुर में शहीद स्वर्गीय वीर पान गुरु सह विधायक मुकुंद राम तांती की 123वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. यह कार्यक्रम 15 मार्च को आदित्यपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोड स्थित पेयजल स्वास्थ्य विभाग के समीप आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान पान गुरु की प्रतिमा के समक्ष केक काटकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इस आयोजन की जानकारी बाबू तांती ने दी.
स्वतंत्रता संग्राम और विधायक के रूप में योगदान
पान गुरु मुकुंद राम तांती भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लगान ना देने का आंदोलन किया था. वे आजाद भारत के पहले विधायक के रूप में 1952 में निर्वाचित हुए थे. घाटशिला और बहरागोड़ा क्षेत्र में वे झारखंड पार्टी के प्रमुख सदस्य और पान गुरु के नाम से प्रसिद्ध थे. इसके अलावा, उन्होंने अलग झारखंड राज्य के गठन के लिए संघर्ष में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और टिस्को जोड़ा माइंस यूनियन के मजदूर नेता भी रहे थे.
समारोह में इन नेताओं की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विशेष कुमार (बाबू तांती), ई सूरज प्रसाद पान, अनिल कुमार तांती, सूरज तांती, अरुण पात्रों, रंजीत दास, चंद्रशेखर दास, क्रिशा भज, तारापोदो तंतोबाई, शक्ति पदों तंतोबाई, बदल तंतूबाई, मोनटू तंतूबाई, पिंटू तंतूबाई, झनटू तंतूबाई, परमवीर पात्रों, एडवोकेट राजू तांती, समीर दास, मांगा तांती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: 53वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 9 से 11 मार्च तक, जानिए कार्यक्रम की रूप रेखा