
हजारीबाग : राँची से शव लेकर बिहार के बेतिया जा रही एक एंबुलेंस की हजारीबाग में खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, यह घटना एनएच-33 पर भारत माता चौक के पास सोमवार देर रात करीब 12 बजे तब घटी, जब एंबुलेंस ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक एंबुलेंस राँची के इरबा से शाहिद अंसारी (50 वर्ष) के शव को लेकर बिहार के बेतिया जा रही थी। इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित एनएच-33 पर भारत माता चौक के पास टेकओवर करने के दौरान एंबुलेंस की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई।
इसे भी पढ़ें : Homage to Shibu Soren: झारखंड के लिए जिसने विवाह तक त्यागा, ऐसे थे दिशोम गुरु के साथी – ईचागढ़ में संघर्षों की पुनः स्मृति