बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में विधायक समीर कुमार मोहंती के प्रयासों से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया गया।
विधायक मोहंती ने कापड़िया चौक से डुंगरी शिव मंदिर होते हुए हिजली भूरसान तक बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास स्थानीय लोगों से नारियल फोड़वाकर किया। इस पहल से क्षेत्र के प्रति उनके जुड़ाव और ग्रामीणों के साथ सहयोग की भावना दिखाई दी।
यह सड़क गोयल एंटरप्राइज द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। सड़क की कुल लंबाई 1.905 किलोमीटर होगी। शिलान्यास के मौके पर विधायक ने संवेदक (ठेकेदार) को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए और ग्रामीणों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
विधायक समीर मोहंती ने कहा कि डुंगरी शिव मंदिर को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस सड़क के बनने से क्षेत्र का विकास और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, गुरुचरण मांडी, मुन्ना होता, मुखिया पानसोरी हांसदा, सुमित माईती, बिशु ओझा, अरुण बारिक, मदन मन्ना, विनायक बेरा, तपन आचार्य, मिलन ओझा, बुद्धदेव साहू, जादूपति राणा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :
Bahragora: जननायक ‘कुनु बाबू’ की आदमकद प्रतिमा से पाथरा चौक हुआ रोशन, अर्जुन मुंडा ने किया अनावरण