
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए विशेष आधार सीडिंग शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर जिला कार्यालय के निर्देश पर उन लाभुकों के लिए आयोजित किया गया था जिन्हें डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) की सुविधा से वंचित रहने के कारण योजना की राशि नहीं मिल पा रही थी.
शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा स्टॉल लगाकर आधार सीडिंग की व्यवस्था की गई थी. कार्य में बड़ी संख्या में महिला लाभार्थियों ने भाग लिया. अनुमानित तौर पर कुल 553 महिलाओं के बैंक खातों को आधार से जोड़ा गया.
प्रखंड प्रशासन ने बताया कि यह पहल इसलिए जरूरी थी ताकि सभी पात्र महिलाओं को मंईया सम्मान योजना की राशि सीधे उनके बैंक खातों में समय पर प्राप्त हो सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: DBT सही फिर भी नहीं मिला पैसा, सम्मान शिविर ने बढ़ाई पीड़ा