Bahragora: “नशा नहीं, शिक्षा चुनें” – बहरागोड़ा पुलिस का नशामुक्ति संदेश

Spread the love

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गाँव महुलचूंई में बुधवार को नशा मुक्ति के लिए एक अनोखा अभियान चला. इस पूरे अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने किया. उन्होंने गांव में पहुँचकर लोगों को सीधा संदेश दिया – “नशा न शरीर के लिए ठीक है, न समाज के लिए.”

उन्होंने कहा कि नशा किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज की चिंता का विषय है. अगर आज की पीढ़ी को इससे नहीं बचाया गया, तो कल की पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि गांव के लोग मिलकर इस लड़ाई में साथ खड़े हों और एक स्वच्छ, नशा मुक्त वातावरण तैयार करें.

इसी कड़ी में मोदा पंचायत भवन परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति के साथ-साथ साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा और सामाजिक कुरीतियों पर भी विस्तार से बातचीत हुई. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

कार्यक्रम के अंत में महिलाओं के बीच 200 छाते भी वितरित किए गए ताकि बरसात के मौसम में उन्हें सुविधा मिल सके. पुलिस की इस छोटी लेकिन प्रभावशाली पहल को गांववालों ने काफी सराहा. लोगों ने कहा कि ऐसे अभियान गांवों में एक सकारात्मक सोच को जन्म देते हैं और समाज को एक नई दिशा में ले जाते हैं.

ग्रामीणों ने आगे भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों की माँग की. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि बहरागोड़ा पुलिस केवल अपराध रोकने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि समाज को बेहतर बनाने की हर कोशिश में साथ खड़ी मिलेगी.

 

 

इसे भी पढ़ें : Bahragora: गोवा जाने के लिए निकला युवक रास्ते में हुआ लापता, परिजनों की बढ़ी चिंता


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर जमशेदपुर की बेटी ने फहराया झंडा

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जीवन के ऊंचे मुकामों तक पहुंचना सिर्फ लक्ष्य नहीं, बल्कि एक यात्रा है — और इस यात्रा को डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा निशा आनंद ने…


Spread the love

भारत पर 25% टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक भूल: जय प्रकाश पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने को एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताया है। उनका…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *