
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गाँव महुलचूंई में बुधवार को नशा मुक्ति के लिए एक अनोखा अभियान चला. इस पूरे अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने किया. उन्होंने गांव में पहुँचकर लोगों को सीधा संदेश दिया – “नशा न शरीर के लिए ठीक है, न समाज के लिए.”
उन्होंने कहा कि नशा किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज की चिंता का विषय है. अगर आज की पीढ़ी को इससे नहीं बचाया गया, तो कल की पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि गांव के लोग मिलकर इस लड़ाई में साथ खड़े हों और एक स्वच्छ, नशा मुक्त वातावरण तैयार करें.
इसी कड़ी में मोदा पंचायत भवन परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति के साथ-साथ साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा और सामाजिक कुरीतियों पर भी विस्तार से बातचीत हुई. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं के बीच 200 छाते भी वितरित किए गए ताकि बरसात के मौसम में उन्हें सुविधा मिल सके. पुलिस की इस छोटी लेकिन प्रभावशाली पहल को गांववालों ने काफी सराहा. लोगों ने कहा कि ऐसे अभियान गांवों में एक सकारात्मक सोच को जन्म देते हैं और समाज को एक नई दिशा में ले जाते हैं.
ग्रामीणों ने आगे भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों की माँग की. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि बहरागोड़ा पुलिस केवल अपराध रोकने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि समाज को बेहतर बनाने की हर कोशिश में साथ खड़ी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: गोवा जाने के लिए निकला युवक रास्ते में हुआ लापता, परिजनों की बढ़ी चिंता