
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में बीते शनिवार शाम से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बहरागोड़ा के प्रशासनिक पदाधिकारी राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा तथा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा लगातार जलमग्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इन अधिकारियों द्वारा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है और उन्हें भोजन, पेयजल तथा बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से जलनिकासी का कार्य प्रारंभ कर दिया है. साथ ही लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए टूटी हुई सड़कों की त्वरित मरम्मत भी की जा रही है.
प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य की सराहना की है. उनका कहना है कि संकट की इस घड़ी में अधिकारी कंधे से कंधा मिलाकर लोगों के साथ खड़े हैं. अधिकारियों द्वारा न केवल राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, बल्कि जिनके कच्चे मकान बारिश में ढह गए हैं, उन्हें तिरपाल भी वितरित किए जा रहे हैं, जिससे वे खुद को और अपने परिवार को बारिश से सुरक्षित रख सकें.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में हूल दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित