
बहरागोड़ा: रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड के ओलदा गहलामुड़ा स्थित माँ रंकिनी मंदिर परिसर में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन मैत्री संगठन के सह-संस्थापक संदीप कुमार शाउ की प्रेरणा से संभव हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत माँ रंकिनी की पूजा-अर्चना से हुई. इसके बाद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया. श्रद्धा और सेवा का यह संगम सभी को सकारात्मक ऊर्जा से भर गया.
इस आयोजन में कई सामाजिक कार्यकर्ता और युवा जुड़े. पंकज पांडा, सेवक बटब्याल, डॉ. सुमन घोष, पंकज करन, धर्मेंद्र साऊ, नंदन मैती, देबाशीष नायक, रितेश जेना और प्रशांत कुमार की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही.
कार्यक्रम में “सुवर्णरेखा भाषा और संस्कृति परिवार” के विश्वजीत पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वहीं मुरलीधर बाग और उत्रम कुइला विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर सिविल कोर्ट में चला सफाई अभियान, खुद शामिल हुए प्रधान जज