
बहरागोड़ा : श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर बहरागोड़ा प्रखंड के बहुलिया पंचायत स्थित प्राचीन चित्रेश्वर धाम में श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला. सुबह से ही महादेव के भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी, जिन्होंने बाबा भोलेनाथ को जल और दुग्ध अर्पित कर पूजा-अर्चना की.
यहां सिर्फ़ स्थानीय श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और झारखंड के दूरदराज़ क्षेत्रों से भी कांवड़ लेकर शिवभक्त पहुंचे. स्वर्णरेखा और अन्य नदियों से जल भरकर कांवरियों ने बाबा चित्रेश्वर को जलाभिषेक किया और अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की.
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति और बरसोल पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क दिखा. मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए. भीड़ प्रबंधन से लेकर श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन तक हर पहलू पर निगरानी रखी गई, जिससे किसी को असुविधा न हो.
श्रावण की यह सोमवारी चित्रेश्वर धाम में केवल पूजा का नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन और सांस्कृतिक एकजुटता का भी जीवंत दृश्य बन गई.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: बाबा बैद्यनाथ के दरबार में तीसरी सोमवारी पर रिकॉर्ड भीड़, 8 किमी लंबी कतार – देखें Video