
पोटका: विद्या भारती इंग्लिश स्कूल ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 100% सफलता प्राप्त की है। इस वर्ष कुल 69 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था और सभी सफल रहे। यह स्कूल के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसने हमेशा उच्च शैक्षिक मानकों को बनाए रखा है।
स्कूल टॉपर कुमारी प्रिया
इस परीक्षा में कुमारी प्रिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 96.4% अंक प्राप्त किए और स्कूल टॉपर बनीं। इसके अलावा, सिमराह परवीन ने 89.2% अंक लाकर दूसरा स्थान, तियास मंडल ने 87.6% अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, ज्योति देव ने 85.8% अंक के साथ चौथा और फरहान अहमद ने 84.8% अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान हासिल किया।
विद्यालय की प्रतिष्ठा और भविष्य की शुभकामनाएं
विद्यालय के प्रिंसिपल, सलीम आजाद अंसारी ने कहा कि विद्या भारती इंग्लिश स्कूल का रिजल्ट हमेशा 100% रहा है और इस बार भी हमारे विद्यार्थियों ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत और स्कूल की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।
इसे भी पढ़ें : CBSE Result 2025: DAV गुवा के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा में रचा कीर्तिमान, 12वीं में छात्राओं ने मारी बाजी