
गुवा: केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में 24 जुलाई को छात्र परिषद् गठन समारोह उत्साह और गरिमा के वातावरण में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को उनके पदभार सौंपे गए.
समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुई. इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आशीष कुमार ने सभी छात्र प्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ दीं और नेतृत्व, अनुशासन व उत्तरदायित्व के मूल्यों पर बल दिया. उन्होंने कहा कि एक छात्र नेता केवल पदधारी नहीं होता, बल्कि वह पूरे विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत बनता है.
कार्यक्रम के दौरान हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, उप-कप्तान सहित अन्य छात्र नेताओं ने ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली. प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने उन्हें बैज और सैश पहनाकर औपचारिक रूप से उनके पदों की जिम्मेदारी सौंपी.
अपने संबोधन में डॉ. कुमार ने कहा, “यह अवसर न केवल दायित्व का प्रतीक है, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल, आत्म-विश्वास और सेवा-भाव विकसित करने की प्रेरणा भी देता है.”
उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से यह अपेक्षा जताई कि वे अनुशासित, संवेदनशील और उत्तरदायी नेतृत्व का प्रदर्शन करेंगे.
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ. यह समारोह छात्र जीवन में नेतृत्व और उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा.
इसे भी पढ़ें :