
गुवा: दक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के रेल प्रबंधक तरुण हुरिया सोमवार को विशेष सैलून से गुवा पहुँचे। यहाँ रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने उन्हें 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया कि टाटा-गुवा पैसेंजर ट्रेन समय पर नहीं पहुँचती और अक्सर देर से चलती है। गुवा-टाटा मेमो (08133) भी रात में खाली लौट जाती है, इसे सुबह गुवा से टाटा चलाने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी (12021) की समय सारणी सुधारने की मांग भी की गई।
गुवा रेलवे स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय और फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई गई। वहीं बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन में शौचालय को दुरुस्त करने, प्लेटफार्म-2 पर यात्री शेड और फुट ओवरब्रिज बनाने की जरूरत बताई गई। जनप्रतिनिधियों ने बड़ाजामदा से दिल्ली के लिए राजधानी ट्रेन शुरू करने, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने और तोड़ी गई दुकानों की जगह मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाकर देने की मांग रखी।
रेल मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया ने जनप्रतिनिधियों की मांगें सुनीं और कहा कि इन मुद्दों का यथासंभव समाधान किया जाएगा। मांग पत्र सौंपने वालों में जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, गुवा पूर्वी मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, वार्ड सदस्य जानो चातर, पूर्व मुखिया नूतन सुंडी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पद्मा केशरी और गुवा के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: गुवा शहीद दिवस और शिबू सोरेन की अंतिम जोहार यात्रा की तैयारी, समिति का गठन