सरायकेला: झारखंड के सरायकेला जिले में पोषण और बाल विकास को सशक्त बनाने की दिशा में एक नई पहल हुई। बीएन वेलफेयर फाउंडेशन ने “बीएन शिशु घर” कार्यक्रम के तहत पठानमारा और दोबाडिह आंगनबाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण कर ग्रामीण बच्चों और माताओं के लिए बेहतर माहौल तैयार किया है।
9 सितंबर को इन आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने रिबन काटकर किया। इस दौरान उन्होंने पोषण वाटिका में पौधारोपण भी किया। मौके पर डीएसडब्लूओ सत्या ठाकुर, सीडीपीओ सुरुचि और सुपरवाइजर सविता सिंहा भी मौजूद रहीं।
![]()
नवीनीकरण के बाद अब यहां बच्चों और माताओं को स्वच्छ वातावरण, पोषण से जुड़ी जानकारी और सीखने-सिखाने की नई सुविधाएँ मिलेंगी। उद्देश्य है कि ग्रामीण समुदाय के नन्हें बच्चों को सुरक्षित और प्रोत्साहनपूर्ण माहौल मिले।
फाउंडेशन के निदेशक मानस रघुवंशी ने कहा, “आंगनबाड़ी बच्चों की शिक्षा और पोषण का पहला आधार हैं। हम इन्हें ऐसी जगह बनाना चाहते हैं जहाँ बच्चे सुरक्षित महसूस करें और स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ें। यह पहल पोषण अभियान और मिशन सक्षम आंगनबाड़ी जैसी राष्ट्रीय योजनाओं के अनुरूप है।”
इंपैक्ट फॉर न्यूट्रिशन से जुड़े अंक फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक किशोर ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी को सशक्त बनाना बच्चों और माताओं के जीवन स्तर में ठोस बदलाव ला सकता है। यह प्रयास जिले के लिए एक आदर्श मॉडल बनेगा।”
इस अवसर पर सहयोगी तनवीर और सोनू, आंगनबाड़ी की धात्री महिलाएँ, गर्भवती महिलाएँ, सेविका और सहायिकाएँ भी शामिल रहीं। सभी ने इस पहल को बच्चों के लिए एक नई शुरुआत बताया।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: चाईबासा में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में 3 और अपराधी गिरफ्तार – देखें Video