
पोटका : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गए लोगों की याद में गुरुवार को तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में शोक सभा का आयोजन किया गया। स्कूल के प्राचार्य कमलेश मिश्र के अगुवाई में शिक्षक – शिक्षिकाओ छात्र- छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावक गण ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा । प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि इस घटना से पूरा देश दुखी है । उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से मृतक परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में शिक्षक हेमचंद्र पात्र, अंबुज प्रमाणिक, अर्जुन झा, मिहिर गोप, राजकपूर महाकुड, शिक्षिका संगीता सरदार, निकिता गोप, झुनू राणा, नमिता सरदार, सुषमा भकत, शिल्पा बारिक, हसी पाल,पानमुनी भुमिज, जास्मिन मुर्मू, दुलमी हांसदा एवं सुनिता टोपनो आदि अभिभावक मौजूद थे ।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीसी ने कंपनी व संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ की बैठक, छात्रों के एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम पर चर्चा