Chaibasa: SAIL से तांबे के तार चुराने वाला गिरोह धराया, पश्चिम बंगाल से आता था खरीदार

Spread the love

गुवा:  किरीबुरु थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रही चोरी की घटनाओं के पीछे सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. चोरी के सामान सहित तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जिनमें अफताब खान, इजार अली और एक नाबालिग युवक शामिल हैं. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में दर्ज कांड संख्या 10/25, दिनांक 28 जुलाई 2025, धारा 317(5)/3(5) BNS 2023 के तहत की गई. अफताब खान से हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. उसने बताया कि उसने किरीबुरु के कुछ युवकों के साथ मिलकर एक संगठित चोर गिरोह तैयार किया था, जो सेल की संपत्ति सहित आम नागरिकों की कीमती चीजों को निशाना बना रहा था.

गिरोह की कार्यशैली बेहद सुनियोजित थी. ये लोग बिजली के तांबे के तारों को पहले चोरी करते, फिर पहाड़ियों पर आग लगाकर उन्हें गलाते और जंगलों में या घरों में छिपा देते. रात के अंधेरे में चोरी का सामान लेकर टीआर गेट के बाहर की पहाड़ियों तक जाते, जहां पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आए तस्कर इजार अली को बुलाकर उसे सामान बेचा जाता था.

इजार अली वर्तमान में बड़बिल (उड़ीसा) के आज़ाद बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था और चोरी के तांबे और वायर को खरीदने के उद्देश्य से किरीबुरु आया हुआ था. पुलिस ने तीनों को एक साथ धर दबोचते हुए अफताब के घर से भी अतिरिक्त चोरी का सामान बरामद किया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निम्न प्रकार से हुई है:

  • इजार अली (उम्र 37), पिता: स्व. रेजामल शेख, मूल निवासी: सुरुलिया, बेलडांगा, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), वर्तमान: आज़ाद बस्ती, बड़बिल (उड़ीसा)
  • अफताब खान (उम्र 19), पिता: जमीर हुसैन, निवासी: मेन मार्केट, किरीबुरु, चाईबासा
  • एक नाबालिग, जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है.

पूछताछ में आरोपियों ने फरवरी और मई में हुई उन चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिनसे सेल प्रबंधन सहित क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गई थी.

 

इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला के छऊ कला केंद्र का होगा कायाकल्प – कलाकारों को मिलेगा पेंशन, प्रक्रिया शुरू


Spread the love

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक भूल: जय प्रकाश पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने को एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताया है। उनका…


Spread the love

Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *