
गुवा: किरीबुरु थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रही चोरी की घटनाओं के पीछे सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. चोरी के सामान सहित तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जिनमें अफताब खान, इजार अली और एक नाबालिग युवक शामिल हैं. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में दर्ज कांड संख्या 10/25, दिनांक 28 जुलाई 2025, धारा 317(5)/3(5) BNS 2023 के तहत की गई. अफताब खान से हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. उसने बताया कि उसने किरीबुरु के कुछ युवकों के साथ मिलकर एक संगठित चोर गिरोह तैयार किया था, जो सेल की संपत्ति सहित आम नागरिकों की कीमती चीजों को निशाना बना रहा था.
गिरोह की कार्यशैली बेहद सुनियोजित थी. ये लोग बिजली के तांबे के तारों को पहले चोरी करते, फिर पहाड़ियों पर आग लगाकर उन्हें गलाते और जंगलों में या घरों में छिपा देते. रात के अंधेरे में चोरी का सामान लेकर टीआर गेट के बाहर की पहाड़ियों तक जाते, जहां पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आए तस्कर इजार अली को बुलाकर उसे सामान बेचा जाता था.
इजार अली वर्तमान में बड़बिल (उड़ीसा) के आज़ाद बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था और चोरी के तांबे और वायर को खरीदने के उद्देश्य से किरीबुरु आया हुआ था. पुलिस ने तीनों को एक साथ धर दबोचते हुए अफताब के घर से भी अतिरिक्त चोरी का सामान बरामद किया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निम्न प्रकार से हुई है:
- इजार अली (उम्र 37), पिता: स्व. रेजामल शेख, मूल निवासी: सुरुलिया, बेलडांगा, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), वर्तमान: आज़ाद बस्ती, बड़बिल (उड़ीसा)
- अफताब खान (उम्र 19), पिता: जमीर हुसैन, निवासी: मेन मार्केट, किरीबुरु, चाईबासा
- एक नाबालिग, जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है.
पूछताछ में आरोपियों ने फरवरी और मई में हुई उन चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिनसे सेल प्रबंधन सहित क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गई थी.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला के छऊ कला केंद्र का होगा कायाकल्प – कलाकारों को मिलेगा पेंशन, प्रक्रिया शुरू