
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी विद्यालयों की 28 छात्राओं ने सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा का शैक्षणिक दौरा किया। साइंस ओलंपियाड से चयनित इन छात्राओं ने रॉकेट लॉन्चिंग, उपग्रह निर्माण, और अत्याधुनिक परीक्षण तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव लिया।
मिशन कंट्रोल से लॉन्च पैड तक
छात्राओं ने सबसे पहले मिशन कंट्रोल सेंटर (MCC) में उपग्रह प्रक्षेपण की पूरी प्रक्रिया और रीयल-टाइम डेटा मॉनिटरिंग देखी। फिर लॉन्च पैड कॉम्प्लेक्स में रॉकेट तैयार करने, ईंधन भरने और प्रक्षेपण की तैयारियों को नजदीक से समझा।
सैटेलाइट इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी में उन्हें सौर पैनल, सेंसर और संचार उपकरणों की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया और अंतरिक्ष परिस्थितियों में उनके परीक्षण की जानकारी दी गई। वैज्ञानिकों ने चंद्रयान और गगनयान मिशनों की तकनीकी चुनौतियों और उपलब्धियों पर भी चर्चा की।
इंजीनियरिंग कॉलेज में हाई-टेक अनुभव
भ्रमण के बाद छात्राओं ने आर.एम.के ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा किया, जहां उन्होंने CNC मशीन, 3D प्रिंटिंग, ऑटोमेशन, AI, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स के प्रोटोटाइप देखे। विभागाध्यक्षों ने इंजीनियरिंग करियर अवसरों और प्रोजेक्ट वर्क के बारे में विस्तार से बताया।
उपायुक्त ने बताया ‘सपनों को पंख देने का अवसर’
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा— “यह सिर्फ एक भ्रमण नहीं, बल्कि बेटियों के सपनों को पंख देने का अवसर है। ऐसे अनुभव विज्ञान और तकनीक में उनकी रुचि और आत्मविश्वास बढ़ाएंगे।”
छात्राओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों और प्रशिक्षकों की टीम ने आवास, भोजन, परिवहन और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले में भू-विवाद निपटान में तेजी — आज 27 मामलों का हुआ त्वरित समाधान