Deoghar: बाबा बैद्यनाथ धाम की अव्यवस्था के खिलाफ धरना दे रहे तीर्थ पुरोहित, VIP पूजा बंद करने की चेतावनी!

Spread the love

देवघर: देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा बैद्यनाथ धाम की अव्यवस्था को लेकर अब तीर्थ पुरोहित समाज खुलकर सामने आ गया है. गुरुवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर के नेतृत्व में बैद्यनाथ मंदिर प्रशासनिक भवन के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया.

धरना में शामिल तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर परिसर में फैली अव्यवस्था और श्रद्धालुओं को होने वाली कठिनाइयों पर गंभीर चिंता जताई.

तीन दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो VIP पूजा ठप
कार्तिकनाथ ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों के भीतर मंदिर व्यवस्था में सुधार नहीं होता, तो VIP पूजा और शीघ्र दर्शनम सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित अगर दर्शनम सेवा के लिए कूपन खरीदना बंद कर देंगे, तो यह व्यवस्था स्वतः ठप हो जाएगी.

उनका कहना था कि यह धरना सिर्फ वसूली के खिलाफ नहीं, बल्कि मंदिर की सर्वांगीण व्यवस्था सुधार की मांग को लेकर है. उन्होंने साधारण श्रद्धालुओं के लिए भी हो रही पूजा संबंधी अव्यवस्थाओं पर चिंता जताई.

पूजा व्यवस्था में आमूलचूल सुधार की मांग
कार्तिकनाथ ठाकुर ने कहा कि बाबा मंदिर में पूजा व्यवस्था से लेकर दर्शन प्रक्रिया तक, हर स्तर पर गड़बड़ियां व्याप्त हैं. श्रद्धालुओं को कतार में घंटों खड़ा रहना पड़ता है, और प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी समाधान नहीं हो रहा.

उन्होंने कहा कि श्रद्धा का यह केंद्र अब अव्यवस्था का प्रतीक न बन जाए, इसके लिए सुनियोजित और पारदर्शी सुधार आवश्यक हैं.

इस धरने में मृत्युञ्जय पंडित, लड्डू बलियासे समेत अन्य वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में मंदिर व्यवस्था की खामियों को गिनाते हुए सुधार की मांग की.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: लगातार बारिश से बिगड़ा नदियों का मिज़ाज, प्रशासन ने की नदी किनारे न जाने की अपील


Spread the love

Related Posts

Deoghar Sharavani Mela 2025: सावन की अंतिम सोमवारी, कांवरियों की 5 किमी लंबी कतार से गूंजा देवघर – देखें Video

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। मंदिर की ओर बढ़ती कांवरियों की कतार नंदन पहाड़ पार कर…


Spread the love

Muri : ग्रामीणों को अंधेरे से मिली निजात, खेरडीह टोला में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर 

Spread the love

Spread the loveमुरी : सिल्ली प्रखंड अंतर्गत पिस्का ग्राम के खेरडीह टोला के ग्रामीणों को अंधेरे से निजात मिल गई। विधायक अमित कुमार महतो की पहल पर विद्युत विभाग ने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *