
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में बीते दो दिनों से जारी मूसलधार बारिश का असर अब नदियों पर साफ़ दिखने लगा है. स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
प्रशासन ने डूब क्षेत्र और नदी किनारे रहने वाले लोगों को आगाह किया है कि वे निचले क्षेत्रों से दूर रहें. अनावश्यक रूप से नदी किनारे न जाएं और जलस्तर बढ़ने की स्थिति में उच्च और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. किसी भी तरह की जनहानि से बचाव के लिए यह सावधानी अत्यंत आवश्यक है.
वर्तमान जलस्तर की स्थिति
स्वर्णरेखा नदी (मानगो पुल स्थल पर)
खतरे का स्तर: 121.50 मीटर
वर्तमान स्तर: 121.300 मीटर
खरकई नदी (आदित्यपुर पुल स्थल पर)
खतरे का स्तर: 129.00 मीटर
वर्तमान स्तर: 128.780 मीटर
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, आगामी 24 से 48 घंटों तक और बारिश की संभावना है. ऐसे में दोनों नदियों के जलस्तर में और वृद्धि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: लगातार बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ा, खोले गए सात रेडियल गेट