Deoghar: बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता, आसनसोल रेलवे की बांकुड़ा पर जोरदार जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Spread the love

देवघर: केकेएन स्टेडियम में जारी बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल में शनिवार को आसनसोल रेलवे ने बांकुड़ा के आजाद स्पोर्ट्स क्लब को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

 

एकतरफा मुकाबले में आसनसोल की शानदार जीत

मैच की शुरुआत से ही आसनसोल रेलवे ने आक्रामक खेल दिखाया और पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में भी टीम का दबदबा कायम रहा और अतिरिक्त दो गोल दागते हुए 4-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

 

शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

आसनसोल रेलवे की जीत में शाहरुख कुरैशी (जर्सी नंबर-7) ने दो गोल दागे, जबकि विप्लव डे (जर्सी नंबर-8) और सौरभ दास (जर्सी नंबर-9) ने एक-एक गोल कर टीम को बड़ी जीत दिलाई.

 

मैच के निर्णायक और आयोजन समिति के सदस्य रहे मौजूद

इस मुकाबले में निर्णायक की भूमिका मनोज सोरेन, विनय कुमार, किशन दास, राजा विश्वास, गणेश श्रृंगारी और श्याम कुमार झा ने निभाई. इंचार्ज के रूप में संजय चटर्जी मौजूद थे.

 

प्रतियोगिता में प्रमुख लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर केकेएन ग्रुप के अध्यक्ष राकेश नरौने सुग्गा, सोमेश पंडित, प्रताप दुबे, सचिन मिश्रा, शंभु, आलोक बोस, राजू, अरुण चरण मिश्रा, अजीत राउत, संजय गुप्ता, राजीव चौधरी, संदीप गोस्वामी, जितेंद्र चौधरी, राजेश नरौने, सचिन सुल्तानिया और अरविंद झा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे.

 

इसे भी पढ़ें:  Deoghar: KKN स्टेडियम में बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, देशबंधु क्लब की शानदार जीत


Spread the love

Related Posts

Deoghar: देवघर में शतरंज का संग्राम, अंडर-11 में मयंक, अंडर-14 में देवांश ने मारी बाज़ी

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  देवघर के महेशमारा में आयोजित तीन दिवसीय स्व. वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल 6 राउंड पूरे हो गए. रविवार को अंतिम…


Spread the love

ISL टीम जमशेदपुर एफसी के कोच रहे खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के ‘हेड कोच’

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली :  भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक भारतीय कोच मिला है और ये कोई और नहीं बल्कि खालिद जमील हैं, जिन्होंने 2017 में आइजॉल एफसी को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *