
देवघर : श्रावणी मेला के दौरान देवघर में एक दर्दनाक बस हादसे ने कई परिवारों को गम में डुबो दिया. मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक पर हुई इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. झारखंड सरकार ने राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मंगलवार को देवघर सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज राज्य सरकार कराएगी और उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था भी की जाएगी.
मंत्री ने इसे बेहद दुखद हादसा बताया. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में हर दिन लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं. ऐसी भीड़ में सुरक्षा और सावधानी की जरूरत और बढ़ जाती है. शुरुआती जांच के मुताबिक, यह हादसा बस चालक को झपकी आने की वजह से हुआ. मृतकों में सभी बिहार के निवासी हैं.
देवघर डीसी ने भी बताया कि प्राथमिक जांच में यही सामने आया है कि चालक को झपकी लगी थी. हादसे के बाद सभी घायलों को देवघर सदर अस्पताल और एम्स में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन अब इस बात की भी जांच कर रहा है कि देवघर-बासुकीनाथ रूट पर चलने वाली सभी बसों की फिटनेस और ड्राइवरों की शिफ्टिंग व्यवस्था सही है या नहीं. ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके.
इसे भी पढ़ें : Deoghar Bus Accident: देवघर बस हादसे पर PM- CM ने जताया दुख, दिया सहायता का भरोसा