
देवघर: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने श्रावणी मेले के दौरान देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में गंगाजल से जलार्पण किया. उन्होंने सुल्तानगंज से बासुकीनाथ तक की कांवर यात्रा पूरी कर बाबा की नगरी में प्रवेश किया. इस दौरान गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे भी उनके साथ मौजूद रहे.
यात्रा के दौरान भावुक हुए तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि उनका यह संकल्प 2010 से था कि वे बाबा को जल चढ़ाएंगे. उन्होंने इसे भावनात्मक रूप से बेहद खास अनुभव बताया.
तिवारी ने बताया कि बचपन से उनका बाबा भोलेनाथ में गहरा विश्वास रहा है और इस बार यात्रा पूरी करना उनके लिए सौभाग्य की बात रही.
30 साल बाद एक बार फिर काँवड़ उठाई है…
बिहार के सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए नंगे पाँव 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू कर चुका हूँ।
हर-हर महादेव के जयघोष के साथ आस्था, श्रद्धा और आत्मिक शांति की इस यात्रा पर निकला हूँ।#BabaDham #BolBam #KanwarYatra2025… pic.twitter.com/ZP0HHanlsP
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 31, 2025
दुम्मा बॉर्डर पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत
देवघर पहुंचने पर दुम्मा बॉर्डर के पास श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया. कई श्रद्धालुओं ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया, फोटो खिंचवाई और ‘बोल बम’ के जयकारे लगाए. शिविरों में रुके श्रद्धालुओं ने भी उनसे मुलाकात की. मनोज तिवारी ने श्रावणी मेले की व्यवस्था को सराहा और कहा कि इस बार कांवड़ियों के लिए विशेष मार्ग बनाए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत हुई. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भव्य होगा.
श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग
तिवारी ने कहा कि श्रावणी मेला झारखंड तक सीमित नहीं, बल्कि यह पूरे देश की आस्था का पर्व है. उन्होंने इसे राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की और कहा कि वे इस विषय को संसद में उठाएंगे. उनका मानना है कि इससे देवघर में पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को नई रफ्तार मिलेगी. बाबा मंदिर परिसर में तिवारी ने ‘बम बम बोल रहा है काशी’ जैसे भोजपुरी भजन भी गाए. श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया और पूरा मंदिर परिसर भक्ति के रंग में रंग गया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar Sharavani Mela 2025: सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर DC-SP की संयुक्त ब्रीफिंग, श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि