
धनबाद : कोयले की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है. वहीं कोयला तस्करों का मनोबल सातवें आसमान पर है. कोयला तस्कर अपने काम मेंं बाधा उत्पन्न करने वाले न सिर्फ आम लोग बल्कि अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं. ताजा मामला निरसा के गलफरबड़ी क्षेत्र का है. यहां बंद पड़े बर्न स्टैंडर्ड कारखाना में अवैध खनन स्थल पर छापेमारी के लिए सीआईएसएफ की टीम गई थी. जिसके बाद कोयला तस्करों के द्वारा सीआईएसएफ की टीम पर हमला कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Gamhariya : विजय तरण आश्रम के संस्थापक राम बाबा के महानिर्वाण महोत्सव पर होंगे धार्मिक अनुष्ठान
सीआईएसएफ टीम का वाहन क्षतिग्रस्त
कोयला तस्करों द्वारा सीआईएसफ की टीम के ऊपर पथराव किया गया, जिसमें सीआईएसएफ टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना सीआईएसएफ टीम के द्वारा गलफरबाड़ी पुलिस को दी गई, जिसके बाद दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और सीआईएसएफ की टीम कोयला तस्करों को मौके से खदेड़ने में कामयाब रही. कार्रवाई में कोयला लोड दो ट्रैक्टर भी जब्त किये गये हैं. ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. यह पूरा मामला शुक्रवार की रात करीब 11 बजे का है.
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : इग्नू में मास्टर डिग्री और पीजी डिप्लोमा स्तर के लिए आवेदन शुरू
पुलिस कर रही है कार्रवाई
वहीं घटना को लेकर निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि रात में सीआईएसफ की टीम छापेमारी के लिए गई थी. कोयला तस्करों ने उनके ऊपर पथराव किया. सूचना मिलने के बाद गल्फरबाड़ी की पुलिस मौके पर गई थी. स्थानीय लोगों के द्वारा पथराव किया गया था. जिसमे सीआईएसएफ वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. सीआईएसएफ के द्वारा घटना की लिखित शिकायत की गई. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : पुलिस ने टेंपो चोरी के मामले में तीन दिन बाद भी नहीं की कोई कार्रवाई