
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर आधुनिक बंगाल के निर्माता, प्रख्यात चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. विधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि को श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षांडंगी के आवासीय कार्यालय में किया गया.
इस अवसर पर डॉ. राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. आयोजन में डॉक्टरों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भाग लिया.
डॉक्टर्स डे पर बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दो चिकित्सकों—डॉ. सुराई मार्डी और डॉ. अर्चना सिन्हा—को अंगवस्त्र, मोमेंटो और श्रीमद् भगवद्गीता भेंटकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान चिकित्सा सेवा में उनके योगदान के लिए दिया गया.
समारोह में डॉ. षांडंगी ने डॉ. विधान चंद्र राय के जीवन से जुड़े कुछ प्रेरणादायक संस्मरण सुनाए. उन्होंने कहा कि डॉ. राय न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि एक आदर्श प्रशासक और स्वतंत्रता सेनानी भी थे. उनके जीवन से वर्तमान पीढ़ी के चिकित्सकों को प्रेरणा लेनी चाहिए.
कार्यक्रम में डॉ. बिनी षांडंगी, डॉ. श्रद्धा सुमन, सुदीप पटनायक, जीत वाहन राउत, सगीर हुसैन, बिजली आलम, विजय दत्ता, मृत्युंजय शॉ, विधान राय, रोनी माहेश्वरी, रवि दे और वीरेंद्र वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने डॉ. राय को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में श्रद्धा और उत्सव का संगम, मां विपत्तारिणी की पूजा में उमड़ा जनसैलाब