
देवघर: डॉक्टर्स डे के अवसर पर देवघर जिला इंटक की ओर से जसीडीह स्थित शिवांता अस्पताल के निदेशक डॉ. गौरव सिंह एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिंह को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने डॉक्टरों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मियों को बधाई देते हुए कहा, “स्वस्थ समाज की नींव डॉक्टरों के परिश्रम, सेवा और निष्ठा पर टिकी होती है. यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम इन कर्मवीरों को यथोचित सम्मान दें.”
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को “धरती का भगवान” यूं ही नहीं कहा जाता. डॉक्टर्स डे स्वर्गीय डॉ. बिधान चंद्र रॉय की स्मृति में मनाया जाता है, जो चिकित्सक, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, शिक्षाविद एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री थे.
इस अवसर पर देवघर जिला इंटक अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा, “डॉक्टर सेवा, समर्पण और सदाशयता की जीवंत प्रतिमूर्ति होते हैं. यह कहने में कोई संकोच नहीं कि वे मानवता के लिए दूसरे भगवान की तरह तत्पर रहते हैं.”
कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश इंटक के सचिव अजय कुमार, देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता बृजभूषण राम, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सह इंटक कार्यकारिणी सदस्य प्रमिला देवी, जिला इंटक महासचिव बबली सिंह, एवं नगर इंटक अध्यक्ष आनंद राय समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: “जहां खेल है, वहां हम हैं”, देवघर में बाबा बैद्यनाथ ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ