Deoghar: “जहां खेल है, वहां हम हैं”, देवघर में बाबा बैद्यनाथ ट्रॉफी का भव्य शुभारंभ

Spread the love

देवघर: देवघर स्थित केकेएन स्टेडियम में मंगलवार को चार दिवसीय पहली बाबा बैद्यनाथ क्रिकेट ट्रॉफी का उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने किया. टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 4 जुलाई तक होगा, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच मुकाबले होंगे.

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ. खवाड़े ने कहा, “देवघर में क्रिकेट का एक सकारात्मक और उत्साही माहौल है. यहां पहले डीपीएल जैसे आयोजन हो चुके हैं और अब बाबा बैद्यनाथ ट्रॉफी का आगाज इसे और नई पहचान देगा. ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को न केवल एक मंच देते हैं, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की दिशा में प्रेरित भी करते हैं.”

उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित हो, ताकि उभरते खिलाड़ियों को निरंतर अवसर मिलता रहे.

डॉ. खवाड़े ने कहा, “खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को हम पूर्ण रूप से समर्पित और प्रतिबद्ध हैं. छोटे-छोटे आयोजन ही आगे चलकर बड़े अवसरों का मार्ग बनाते हैं. क्रिकेट चलता रहना चाहिए, तभी उसकी ऊर्जा जीवित रहेगी.”

टूर्नामेंट के शुभारंभ पर ओलंपिक संघ के प्लानिंग चीफ आशीष झा, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा तथा आयोजन समिति के किशन फलाहारी और शैलेश राय मौजूद थे. सभी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

मुख्य अतिथि डॉ. खवाड़े ने मैदान में पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उद्घाटन गेंद पर जोरदार शॉट लगाकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया.

प्रतियोगिता के पहले दिन देवघर और जमुई के बीच मैच खेला गया, जिसे देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया. स्थानीय खेलप्रेमियों को उम्मीद है कि यह ट्रॉफी देवघर में क्रिकेट संस्कृति को और मजबूती देगी.

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: दिल्ली के झारखंड भवन में स्थापित होगी सिदो-कान्हू की प्रतिमा, हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान


Spread the love

Related Posts

Deoghar: दो दिवसीय देवघर जिला शतरंज प्रतियोगिता का फाइनल आज

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  देवघर चेस एसोसिएशन के बैनर तले समाजसेवी व खेलप्रेमी सूरज झा की पहल पर स्वर्गीय विद्या कुसुम की स्मृति में दो दिवसीय देवघर जिला शतरंज प्रतियोगिता का…


Spread the love

Bahragora: स्वतंत्रता दिवस पर होगी फुटबॉल प्रतियोगिता, 16 टीमें लेंगी भाग – मिलेगा आकर्षक पुरस्कार

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  बहरागोड़ा स्थित वीणापाणी स्टेडियम एक बार फिर ऐतिहासिक खेल आयोजन का साक्षी बनेगा. हर वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 14 और 15 अगस्त…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *