
दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी भाजपा नेत्री व जामा के पूर्व विधायक सीता सोरेन ने झामुमो में वापसी को पूरी तरह ख़ारिज करते हुए कहा कि भाजपा मे उन्हें मान सम्मान दिया है उसे छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. बुधवार को दुमका सर्किट हॉउस मे कार्यकर्त्ता से मिलने पहुंची सीता सोरेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान घर वापसी से इंकार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा में उन्हें सम्मान मिला है. स्वयं पीएम मोदी ने विशेष रूप से सम्मान दिया है. ऐसे में भाजपा को छोड़ नहीं सकती है. अब भाजपा ही उनकी पार्टी है और यही वे अपनी राजनीतिक जीवन का सफर तय करेंगी.
इसे भी पढ़ेः Bokaro: शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित
उन्होंने घर वापसी की अफवाह पर विराम लगाते हुये कहा कि आखिर यह अफवाह कैसे उडी यह नहीं जानती. यह अलग बात है कि दुमका मे 2फरबरी को झामुमो का 46 वां स्थापना दिवस था. उसके एक दिन पूर्व रांची से दुमका पहुंची हुई थी. इससे लोगों ने अटकलें लगाई कि सीता सोरेन झामुमो के स्थापना दिवस पर सदस्यता ग्रहण कर घर वापसी कर सकती है. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था. सीता ने कहा कि पिता समान ससुर दिशोंम गुरूजी शिबू सोरेन और माँ समान सास ने आशीर्वाद मिलता रह