
जिले में 1750 सीटें आरक्षित, 5000 से ज्यादा आंएगे आवेदन.
जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों में लॉटरी प्रक्रिया के बाद जनवरी के दूसरे सप्ताह से आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी की जाएगी. विभाग की ओर से पिछले सत्र से ही आरक्षित सीटों पर आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया था. 2025-2026 सत्र में भी आरक्षित सीटों पर आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. 2024-25 सत्र में ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट डेवलप में देर होने के कारण 25 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन इस बार यह प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो सकती है. हालांकि तिथि को लेकर अभी विभाग की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. जिला शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही तिथि जारी की जाएगी. आवेदन की तिथि जारी होने के बाद अभिभावक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसमें अभिभावकों को स्कूल चुनने का विकल्प मौजूद होगा। अभिभावक वैसे स्कूलों का चुनाव कर सकेंगे जो उनके निवास स्थान से 3 किलोमीटर के अंदर में हो. इसके साथ ही अभिभावकों को बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट तथा फोटो भी अपलोड करना होगा.
इसे भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा पहुंचे देवघर, बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की
ऑनलाइन होगी सभी डाक्यूमेंट्स की जांच
वही ऑनलाइन आवेदन के बाद अभिभावकों द्वारा अपलोड किए गए बर्थ सर्टिफिकेट और इनकम सर्टिफिकेट को की जांच ऑनलाइन करवाई जाएगी सभी सर्टिफिकेट को उससे संबंधित कार्यालय भेज कर सर्टिफिकेट की सत्यता की जांच की जाएगी सही पाएगा आवेदन पत्र और सर्टिफिकेट को ही स्क्रुटनी के बाद संबंधित स्कूलों को भेजा जाएगा संबंधित स्कूलों को भेजने के बाद स्कूलों द्वारा अभिभावकों को एडमिशन के लिए स्कूल बुलाने की प्रक्रिया शुरू होगी. जिले में 1750 सीटें आरक्षित, जिस पर 5000 से ज्यादा आवेदन आते हैं.
इसे भी पढ़ें : गालूडीह में बराज प्रमंडल के संचालित योजनाओं का मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण