
गम्हरिया: आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के टाटा स्टील स्लैग डंपिंग यार्ड में 14 मई 2024 को हुई लोडर ऑपरेटर अभय सिंह हत्याकांड समेत एक अन्य छिनतई मामले में गुरुवार को पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लोडर हत्याकांड मामले में पुलिस ने आकाश मुखी, सुमित मुखी व विकास योगी को गिरफ्तार किया है. वहीं 20 जनवरी को जोमैटो के डिलीवरी स्टाफ से मारपीट कर छिनतई करने का आरोपी गोलू कुमार सिंह, आदर्श कुमार व विकास राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके पास से छिनतई किये गये मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ेः Kandra: पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल