
गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के ऊपरबेड़ा पार्किंग यार्ड से जब्त वाहन को जबरन ले जाने के मामले में वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति लातेहार निवासी संटु कुमार यादव है, जो इस मामले में वर्ष 2020 से वांछित था.
मामले की शुरुआत उस समय हुई जब एक फाइनेंस सर्विस कंपनी के एजेंट राजा दास ने गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उनके अनुसार, जब्त वाहन को ऊपरबेड़ा स्थित यार्ड में रखा गया था. कोविड-19 महामारी के चलते वाहन के ड्राइवर और खलासी उसी वाहन में रह रहे थे.
इसी दौरान वाहन मालिक संटु कुमार यादव से मोबाइल पर बात कर, भुगतान का आश्वासन देकर वाहन छोड़ने की बात की जा रही थी. लेकिन 5 सितंबर 2020 को आरोपी ने अपने आठ लोगों को यार्ड भेजा, जहां उन्होंने गार्ड रमेश महतो और गुनाध मंडल के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. दोनों के मोबाइल फोन भी दूर फेंक दिए गए और जब्त वाहन को जबरन ले जाया गया.
गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी. आखिरकार उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: आठ साल बाद भी आदित्यपुर सीवेज योजना अधूरी, समयसीमा से पिछड़ने वालों एजेंसियों पर गिरेगी गाज