
गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुखराम टुडू पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह हमला रविवार देर रात उनके घर के पास किया गया था, जब आरोपी घात लगाकर पहले से ही मौके पर मौजूद थे.
थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में सुजीत घोष और सामू हांसदा शामिल हैं, जिनमें सुजीत घोष नामजद आरोपी है. पुलिस ने इनके पास से हमला करने में प्रयुक्त धारदार हथियार (भुजाली) भी बरामद किया है.
हमले में गंभीर रूप से घायल सुखराम टुडू का इलाज फिलहाल टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच), जमशेदपुर में चल रहा है.
इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है कि हमले के पीछे की असली वजह क्या थी और इसमें और कौन लोग शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :