
गम्हरिया: जुलाई माह का खाद्यान्न वितरण अब तक अधूरा है. इसे देखते हुए पीडीएस डीलर संघ के जिलाध्यक्ष फूलकांत झा ने वितरण की समयसीमा 14 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की है.
फूलकांत झा ने बताया कि जुलाई में लगातार बारिश, श्रावणी मेला और कृषि कार्यों के चलते ग्रामीण लाभुक राशन नहीं उठा पा रहे हैं. इस कारण जुलाई माह का काफी अनाज दुकानों में बचा रह गया है.
उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वितरण की तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी जाए. इससे सभी लाभुकों तक अनाज पहुंचाया जा सकेगा और किसी को भी अपने अधिकार से वंचित नहीं रहना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गोलमुरी-जुगसलाई में वित्तीय समावेशन शिविर, जनधन से पेंशन योजनाओं तक मिली सुविधा