गुवा: माँ शिवालिक ट्रेड कंपनी के प्रबंधक राजू कलशी ने बताया कि पुलिस प्रशासन अभी तक बड़बील से रांची मार्ग पर भेजे गए टीएमटी लदे वाहन की चोरी के मामले को सुलझा नहीं सका है. प्रबंधक के अनुसार, यह वाहन कार खेन्द्रा स्टील प्लांट (रूंगटा) से बनारस लाया गया था, जिसकी चोरी की शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
चोरी हुए वाहन का विवरण
चोरी किए गए वाहन का विवरण निम्नलिखित है: पंजीकरण संख्या JH09AM-1560, जो टीएमटी बार्स से लदा था. वाहन के चालक सुनील उरांव का संपर्क नंबर 7209136041 है, जबकि मालिक जीतेन्द्र सिंह का नंबर 7250755932 दर्ज किया गया है. चोरी गई सामग्री की मात्रा 29.68 मीट्रिक टन है, जिसका कुल मूल्य 15 लाख रुपये है. अंतिम ज्ञात स्थान रांची था.
प्रबंधक की मांग
प्रबंधक ने मांग की है कि पुलिस तुरंत जांच कर कार्रवाई करे. ट्रक JH09AM-1560 22 जुलाई को बड़बील से बनारस के लिए सामान लोड किया गया था. इसके बाद, इसी ट्रक से 4 सितंबर को झारसुगुड़ा से कटक तक सामान लोड हुआ था, जहां से भी माल की चोरी की गई थी.
गाड़ी का मालिक जीतेन्द्र सिंह, जो बोकारो का निवासी है, अपनी पत्नी मिली के नाम पर इस गिरोह का संचालन करता है. फिलहाल, पुलिस प्रशासन की नजरों से बचकर यह गिरोह लगातार चोरी, धोखाधड़ी और लूट की गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.
इसे भी पढ़ें: 81 वर्ष के हुए झामुमो सुप्रीमो – 81 पाउंड का केक काट कर मनाया जन्मदिन, रघुवर भी पहुंचे