
पैनिक नहीं हो सभी, सावधानी बरतने की जरुरत है – सिविल सर्जन.
बोकारो : आइसीएमआर ने भारत में भी ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) के मामले विभिन्न राज्यों में मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है. बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस (HMPV) एक (एमआरएलए) MRNA वायरस है जो कि न्यूमोविरिडे फैमिली से है. इस बीमारी का इलाज लक्षणात्मक है एवं कोरोना वायरस की तरह बचाव ही इसका इलाज है. इसके लक्षण सर्दी, खांसी, जुकाम, सांस फूलना एवं बुखार होती है. कुछ मामलों में ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) और निमोनिया (Pneumonia) भी हो सकता है. सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद ने जिला वासियों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. उन्होंने कहा की सदर अस्पताल में 8 बेड को रिजर्व किया जा चुका है, अक्सीजन, दवा पर्याप्त है, ये साधारण बीमारी का वायरस है, पैनिक होने की जरुरत नहीं है, सावधानी बरतने की जरुरत है, भीड़ से दूर रहे.
इसे भी पढ़ें : वीर शहीद कोका कमार करमाली के 129वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित