
जमशेदपुर: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर में बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंध समिति और आचार्य परिवार द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष साबरमल शर्मा और प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की.
होली की शुभकामनाएं और एकता का प्रतीक
दीप जलाने के बाद, विद्यालय के आचार्य परिवार और प्रबंध समिति के सदस्य एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. यह पल विद्यालय में एकता और भाईचारे का प्रतीक बना, जहां सभी ने मिलकर खुशियों और रंगों का आनंद लिया.इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष साबरमल शर्मा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार और विद्यालय के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Holi 2025: Jamshedpur में होली का खुमार तेज – हर्बल रंगों की धूम, बच्चों की पहली पसंद Doremon पिचकारी