
तीन राज्य के लोग करेंगे खरीदारी, 9 दिनों तक स्टॉल लगेगा.
Baharagora : बहरागोड़ा में नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के पास सैराती मैदान पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर 6 जनवरी से 15 जनवरी तक हावड़ा हाट लगेगा. हाट में कोलकाता के कपड़े दुकानदार समेत अन्य वस्तुओं की दुकान लगेगी. हावड़ा हाट लगाने की तैयारी जोरों पर हो रही है. 50 दुकानें आ चुकी है. विदित हो कि हर वर्ष सैराती जमीन के लिए जिलापरिषद कार्यालय में नीलामी की जाती है. इससे इस वर्ष नीलामी में सबसे ज्यादा 72 लाख की बोली लगाकर अपु राउत ने सैराती जमीन को एक वर्ष के लिए अपने नाम कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : बस स्टैंड में 60 बस चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य की जांच की गई
750 से 800 स्टॉल लगाया जाएगा
हावड़ा हाट कोमेटी के अध्यक्ष अपु राउत ने कहा कि हावड़ा हाट में आने वाले दुकानदारों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया. इस हाट के आयोजन से बहरागोड़ा क्षेत्र को ही नहीं वल्कि ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के लाखों लोगों को उचित दर पर कपड़ा समेत अन्य सामग्री मिल पाएगा. इस वर्ष हावड़ा हाट में लगभग 750 से 800 स्टॉल लगाया जाएगा . 9 दिनों तक स्टॉल लगेगा. हाट में दुकानदार, कमेटी के सदस्य एवं खरीदारी करने लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी. आगामी 6 जनवरी को जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम सिंह मुंडा,थाना प्रभारी ईस्वर दयाल मुंडा द्वारा विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर तथा फीता काटकर शुभारंभ किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र के कई घरों में NIA ने की छापेमारी