Jamshedpur Women’s University में ‘ग्राम और संस्कृति’ पर हुआ ओरिएंटेशन, MTMC के अर्बन ट्रेनिंग सेंटर इंटर्नशिप करेंगी छात्राएं

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर परिसर स्थित ऑडियो-विजुअल हॉल में आज मानविकी, समाजविज्ञान एवं विज्ञान संकाय की छात्राओं के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई. ‘ग्राम और संस्कृति’ विषय पर एक ओरिएंटेशन सत्र आयोजित हुआ, जिसमें संस्कृत, बंगला, ओड़िया, उर्दू एवं दर्शनशास्त्र विभाग की छात्राएं शामिल हुईं.

मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार साहू ने इंटर्नशिप कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की और छात्राओं को उनकी भूमिका समझाई. इस अवसर पर डॉ रिजवाना परवीन, अमृता कुमारी, डॉ जया घोष एवं अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं.

स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में गृह विज्ञान विभाग की पहल
गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (MTMC) द्वारा संचालित अर्बन ट्रेनिंग सेंटर में अपने दो माह की इंटर्नशिप की शुरुआत की. ओरिएंटेशन सत्र में डॉ स्वाति शिखा ने पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से इंटर्नशिप की आगामी गतिविधियों का खाका प्रस्तुत किया.

डॉ रोहित ने सामुदायिक पोषण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. छात्राएं यह इंटर्नशिप कम्युनिटी मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अभिषेक के निर्देशन में पूरी करेंगी. हर दो सप्ताह में छात्राएं अपनी गतिविधियों और अनुभव पर आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी. इस मौके पर डॉ रमा सुब्रमण्यन, डॉ पुष्प लता, संचिता और अन्य शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

बीकॉम छात्राओं के लिए ‘मार्केट रिसर्च’ विषय पर ओरिएंटेशन
कॉमर्स संकाय की बीकॉम छात्राओं के लिए एक विशेष ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें ‘मार्केट रिसर्च’ विषय पर जानकारी दी गई. इस सत्र का उद्देश्य छात्राओं को व्यावसायिक अध्ययन और व्यवहारिक दृष्टिकोण से जोड़ना था.

प्राणी विज्ञान पार्क में जीवविज्ञान की व्यावहारिक शिक्षा
बॉटनी और जूलोजी विभाग की छात्राओं ने टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में दो महीने के इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की. उपनिदेशक डॉ नईम अख्तर ने छात्राओं से संवाद करते हुए इंटर्नशिप के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला. इस दौरान डॉ सलोमी कुजूर और अनीता शुक्ला भी उपस्थित थीं.

इन्डोर स्टेडियम में विभिन्न विषयों की इंटर्नशिप की शुरुआत
बिष्टुपुर कैम्पस के इन्डोर स्टेडियम में अंग्रेजी, हिन्दी, भूगोल, साइकोलॉजी, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, इतिहास एवं संगीत विषयों की इंटर्नशिप का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर विषयवार इंटर्नशिप की थीम्स इस प्रकार रहीं—

अंग्रेजी: ‘प्रोफेशनल इंग्लिश राइटिंग विथ एप्लिकेशन / मॉर्डन लिंग्विस्टिक्स एप्लिकेशन’

हिन्दी: ‘वास्तविक समय की स्थितियों में राष्ट्रभाषा का उपयोग’

भूगोल: ‘अर्थ, डेटा एंड डायरेक्शन’

साइकोलॉजी: ‘अंडरस्टैंडिंग माइंड्स: ए प्रैक्टिकल इंटर्नशिप इन चाइल्ड एंड क्लीनिकल साइकोलॉजी’

कॉमर्स: ‘कॉमर्स इन प्रैक्टिस: ए हैंड्स ऑन इंडस्ट्री इंटर्नशिप’

अर्थशास्त्र: ‘अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड डेटा टूल्स फॉर द रियल वर्ल्ड’

इतिहास: ‘हिस्ट्री इन प्रैक्टिस: कल्चर, क्राफ्ट एंड करैक्टर’

संगीत: ‘म्यूजिक इंडस्ट्री एंड स्किल्स: राइटिंग, प्रोडक्शन एंड परफॉर्मेंस’

इस मौके पर डॉ किश्वर आरा, डॉ दीपा शरण, डॉ कामिनी कुमारी, डॉ ग्लोरिया पूर्ति, डॉ सनातन दीप, डॉ रत्ना मित्रा, डॉ मनीषा टाइटस, डॉ पुष्पा कुमारी एवं अन्य शिक्षकाएं उपस्थित थीं. सभी विषयों की छात्राएं अपनी-अपनी इंटर्नशिप से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने हेतु उत्साहित दिखीं.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बाल विवाह, नशा और विधिक अधिकारों पर DALSA ने स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: परसुडीह थाना प्रभारी का बुके देकर भाजयुमो नेता ने किया अभिनंदन

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार का रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के घाघीडीह मंडल उपाध्यक्ष सह समाजसेवी गोविंद पति एवं  समाजसेवी मीना रानी ने संयुक्त…


Spread the love

Jamshedpur : सोनारी में शांतिपूर्ण ढंग से निकला मोहर्रम जुलूस, शांति समिति ने विधि व्यवस्था में की मदद

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : सोनारी कुम्हारपाड़ा मस्जिद से रविवार को मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। जुलूस में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में थाना शांति समिति…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *