राजनीति में सक्रिय हुए Elon Musk बनाई ‘America Party’, लेकिन नहीं बन सकेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति – जानिए क्या है वजह

Spread the love

नई दिल्ली: दुनिया के मशहूर उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अब राजनीति में कदम रख दिया है. उन्होंने शनिवार, 5 जुलाई को ‘America Party’ के गठन की घोषणा करते हुए कहा— “आज America Party बनाई गई है ताकि आपकी आज़ादी आपको वापस मिल सके.”

इससे ठीक एक दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोल किया था, जिसमें उन्होंने पूछा— “क्या अमेरिका को एक नई पार्टी चाहिए?” जवाब में अधिकांश लोगों ने ‘हां’ कहा, और मस्क ने पार्टी लॉन्च कर दी.

क्यों नाराज़ हैं मस्क डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टियों से?
एलन मस्क का मानना है कि अमेरिका की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां– डेमोक्रेट और रिपब्लिकन, अब आम जनता की भलाई के लिए काम नहीं कर रहीं. उन्होंने इन दोनों दलों को मिलाकर ‘यूनिपार्टी’ कह दिया और दावा किया कि अब जनता बदलाव चाहती है.

क्या मस्क राष्ट्रपति बन सकते हैं?
संविधान की बाधा:
हालांकि एलन मस्क राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते. क्योंकि अमेरिका के संविधान के अनुसार, केवल वहीं व्यक्ति राष्ट्रपति बन सकता है, जो अमेरिका में जन्मा हो. मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और उन्होंने 2002 में अमेरिकी नागरिकता प्राप्त की थी.
खुद मस्क ने पहले कहा था— “मैं राष्ट्रपति नहीं बन सकता क्योंकि मेरा जन्म अफ्रीका में हुआ है.”

मस्क की संपत्ति और राजनीति में निवेश
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले एलन मस्क की संपत्ति फोर्ब्स के अनुसार करीब 405 अरब डॉलर है. उनके पास एक ‘America PAC’ नामक राजनीतिक ग्रुप है, जिसने 2024 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में 337 करोड़ रुपये खर्च किए थे. अब माना जा रहा है कि यही संसाधन नई पार्टी के प्रचार में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. हालांकि 2025 में उनकी राजनीतिक योजना का वित्तीय स्वरूप अभी स्पष्ट नहीं है.

कौन होंगे America Party के चेहरे?
फिलहाल मस्क के अलावा पार्टी में किसी भी नेता की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
हालांकि, सोशल मीडिया पर कई नामों की चर्चा है—
थॉमस मैसी, अमेरिकी सांसद, जिन्होंने हाल में ट्रंप के प्रस्ताव का विरोध किया.
एंड्रयू यांग, फॉरवर्ड पार्टी के सह-संस्थापक, जो मस्क के दृष्टिकोण से सहमत हैं.
दोनों नेता मौजूदा राजनीतिक ढांचे से असंतुष्ट माने जाते हैं.

नेतृत्व किसके हाथ में होगा?
ट्रंप की करीबी सहयोगी लौरा लूमर का दावा है कि America Party की कमान टकर कार्लसन, मार्जोरी टेलर ग्रीन (MTG) और थॉमस मैसी जैसे चर्चित नेता संभाल सकते हैं. हालांकि अभी तक मस्क या पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

कब और कैसे उतरेगी America Party चुनावी मैदान में?
एक यूजर के पूछने पर कि क्या मस्क 2026 के मिडटर्म चुनाव लड़ेंगे, मस्क ने जवाब दिया— “अगले साल.”

इसका अर्थ है कि America Party 2026 के नवंबर चुनाव में हिस्सा लेगी. इन चुनावों में अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स और सीनेट की कई सीटों पर वोटिंग होगी.

क्या America Party बदल देगी अमेरिका की राजनीति?
एलन मस्क की यह नई राजनीतिक पहल दो-दलीय व्यवस्था को खुली चुनौती दे रही है.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टेक्नोलॉजी और पूंजी के बादशाह मस्क, राजनीति के इस नए मैदान में क्या सच में लोकतांत्रिक व्यवस्था को नया आयाम दे पाएंगे या यह सिर्फ एक और प्रयोग बनकर रह जाएगा.

 

इसे भी पढ़ें : पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने तोड़ा नियम – सरकारी बंगला नहीं छोड़ा, सुप्रीम कोर्ट को लिखनी पड़ी चिट्ठी!


Spread the love
  • Related Posts

    Rajya Sabha: राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति ने की एक महिला समेत चार नामों की घोषणा, वकील से शिक्षाविद् तक शामिल

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 80(1)(क) के खंड (3) के तहत राज्यसभा के लिए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मनोनीत किया है. इनमें प्रसिद्ध सरकारी…


    Spread the love

    Tamilnadu: डीजल मालगाड़ी में धमाके के साथ लगी आग, मचा हड़कंप

    Spread the love

    Spread the loveतिरुवल्लूर (तमिलनाडु):  तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को एक डीजल टैंकर मालगाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तीव्र थी कि लपटें और काला धुआं…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *