
जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ी समाज द्वारा संचालित सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती की प्रबंधन समिति के लिए आयोजित आम सभा में दिनेश कुमार को दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया. तीन वर्षों के कार्यकाल के बाद पुनः एकमत से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई.
विद्यालय के आजीवन सदस्यों की आमसभा में, पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार के नाम का प्रस्ताव आते ही सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर समर्थन जताया. चुनाव बिना किसी विरोध के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. यह छत्तीसगढ़ी समाज की एकजुटता और दिनेश कुमार के प्रति विश्वास का प्रतीक माना गया.
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में दिनेश कुमार ने कहा कि, “2021 में जो जिम्मेदारी समाज ने सौंपी थी, उसे पूरी निष्ठा से निभाया है. पुनः विश्वास जताना मेरे लिए गर्व की बात है. समाज के सहयोग के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं.” उन्होंने पिछले तीन वर्षों में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी, जिसे सुनकर सभी उपस्थित सदस्यों ने हर्ष जताया.
वरिष्ठ सदस्य लखन लाल साहू ने सुझाव दिया कि समिति गठन की जिम्मेदारी भी अध्यक्ष को ही दी जानी चाहिए ताकि एक सशक्त टीम का निर्माण हो सके. सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी और अध्यक्ष को यह अधिकार सौंपा गया.
कोषाध्यक्ष संतोष कुमार ने तीन वर्षों का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली.
संरक्षक खेमलाल चौधरी ने पूर्वजों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए समिति में नए सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया. यह प्रस्ताव भी पारित हुआ. अगले 10 दिनों तक नए साधारण व आजीवन सदस्य बनाए जाएंगे.
कार्यक्रम का संचालन महासचिव परमानंद कौशल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रामनरेश साहू ने.
सभा के अंत में बीते कार्यकाल में दिवंगत आजीवन सदस्यों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस आमसभा में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख थे:
सालिक दास देवांगन, मोहन कुमार, जगदेव साहू, हरिचरण साहू, राम प्रकाश साहू, धनेश्वर प्रसाद, अजय कुमार साहू, चंद्रिका निषाद, छगन साहू, अशोक कुमार सिंह, मिठू यादव, खालेश्वर साहू, त्रिवेणी निषाद, सुकृत दास मानिकपुरी, उत्तम चौधरी, राकेश कुमार साहू, वीरेंद्र साहू टीनू, मोहन देवांगन, टीकम साहू, वृज लाल, प्रकाश दास, हीरा दास मानिकपुरी, कामेश्वर सहारे, कामेश्वर साहू, लालूराम साहू, जेशप लाल देवांगन, रूपचंद देवांगन, अजय साहू, दिनेश कुमार सोनू व दिनेश कुमार साहू.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिड़ला मंदिर जीर्णोद्धार का पहला वार्षिक उत्सव 7 जुलाई को, तैयारी पूर्ण