
जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित श्री श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर परिसर में मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ। कथा की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। यात्रा श्री सत्यनारायण मंदिर से निकलकर मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गई।
वृंदावन से आए भागवताचार्य मयंक जी महाराज ने कथा प्रारंभ करते हुए श्रीमद्भागवत की महिमा बताई। उन्होंने कहा, “यह मात्र कथा नहीं, जीवन जीने की कला सिखाने का माध्यम है। मन की निर्मलता और चित्त की स्थिरता के साथ जब भागवत श्रवण किया जाए, तो यह आत्मा को परमानंद की ओर ले जाती है।” उन्होंने आगे कहा कि यह कथा मोह-माया से मुक्ति दिलाकर ठाकुरजी की शरण में ले जाती है।
मंगलवार को कथा के प्रथम दिवस में मुख्य यजमान के रूप में पायल-गगन रुस्तगी, उमा-ललित डांगा, पूजा-सुधीर अग्रवाल, बिनिता-आशीष अग्रवाल, सीमा-मुरारीलाल अग्रवाल, मेघा-मनीष सिंघानिया, नेहा-प्रवीण भालोटिया, कविता-महावीर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
आचार्य मयंक महाराज ने बताया कि दूसरे दिन बुधवार को वे ‘कुन्ती और भीष्म स्तुति’, ‘वराह अवतार’, ‘कपिलोपाख्यान’ एवं ‘देवहुति चरित्र’ जैसे प्रसंग सुनाएंगे। यह आयोजन श्री श्याम भटली परिवार जमशेदपुर और भयली महिला मंडल सोनारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
पहले दिन की कथा में सुधा गुप्ता, अरुण बांकरेवाल, विजय आनंद मूनका, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, संदीप मुरारका सहित कई प्रमुख सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों ने भाग लेकर आशीर्वाद लिया। आयोजकों ने सभी गणमान्य अतिथियों का सम्मान भी किया।
इसे भी पढ़ें : breaking : सोनारी एयरपोर्ट पर हादसा टला, रनवे पर फिसला विमान, यात्री सुरक्षित, मामूली चोट