Jamshedpur: 1000 कांवरिया होंगे बाबा नगरी के लिए रवाना, ID Card एवं टॉर्च लाने की अपील

Spread the love

जमशेदपुर:  बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आयोजित कांवर यात्रा की तैयारी बैठक बुधवार को डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरिज हॉल में संपन्न हुई. बैठक में मानगो क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु शामिल हुए.

सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि कांवर यात्रा 25 जुलाई से शुरू होगी. सोनारी के श्रद्धालु बाबा भूतनाथ मंदिर, कदमा व बिष्टुपुर के श्रद्धालु रंकिणी मंदिर और मानगो व साकची के श्रद्धालु राजस्थान धर्मशाला के पास एकत्र होंगे. सभी जत्थे राजस्थान भवन पहुंचकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर 1 बजे, गाजे-बाजे, बोल बम के नारों और आतिशबाज़ी के साथ कांवरिए डिमना चौक की ओर बढ़ेंगे, जहां से कोच बसों और छोटी गाड़ियों द्वारा सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

विकास सिंह ने बताया कि अब तक 1000 शिवभक्तों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है, जिनमें महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक है. उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य उन सभी श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन का अवसर देना है, जो किसी कारणवश नहीं जा पाते. हम उन्हें एक धागे में बंधे फूलों की तरह बाबा के चरणों में अर्पित करना चाहते हैं.”

पूरी यात्रा आठ दिन की होगी. श्रद्धालुओं के लिए कांवरिया पथ में विश्राम व रात्रि विश्राम हेतु धर्मशालाएं आरक्षित की गई हैं. पहला पड़ाव पुरुलिया के जैन धर्मशाला में होगा, जहां चाय-नाश्ते की व्यवस्था होगी. 26 जुलाई को सभी कांवरिया सुल्तानगंज पहुंचकर उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरेंगे और बाबा नगरी देवघर की ओर प्रस्थान करेंगे. रात का ठहराव असरगंज के धांधीबिलारी धर्मशाला में होगा. यहां मध्यप्रदेश के रीवा से आए कलाकार बाबा बैद्यनाथ की जीवनगाथा का मंचन करेंगे.

बैठक में श्रद्धालुओं को सुझाव दिया गया कि वे अपने साथ फोटो आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से रखें. बारिश और अंधेरे से बचने के लिए टॉर्च और प्लास्टिक कवर साथ लाना भी ज़रूरी होगा.

तैयारी बैठक में विकास सिंह, किशोर बर्मन, विजय सिंह, अरविंद महतो, आशुतोष सिंह, सीता देवी, लक्ष्मी देवी, सिद्धेश्वरी देवी, छोटेलाल सिंह, दुर्गा दत्त समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

 

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur: टाटा मोटर्स यूनियन की बैठक में रूद्राभिषेक और बोनस पर बनी रणनीति

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : साकची में “जुलूस-ए-मोहम्मदी” को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण आयोजन पर जोर

Spread the love

Spread the love 5 सितंबर को निकलने वाले जुलूस को लेकर प्रशासन व नागरिकों ने की मिलकर तैयारी, शांति बनाए रखने की अपील प्रशासन की अपील—शांति और अनुशासन से मनाएं…


Spread the love

Deoghar: देवघर में विज्ञान देव जी महाराज का भव्य स्वागत, प्रेम और सत्य पर दिया संदेश

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  देवघर पहुंचे विहंगम योग संत समाज के संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज का भक्तों ने भव्य स्वागत किया। जिला महिला प्रभारी अनिता कुमारी के नेतृत्व में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *