
जमशेदपुर: शहर के समाजसेवी एम वी प्रसाद ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए कैंसर पीड़ित मरीज के स्वास्थ्य लाभ के लिए 127वीं बार सिंगल डोनर प्लेटलेट (एसडीपी) दान किया। यह प्लेटलेट दान उन्होंने आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल द्वारा आयोजित विशेष रक्तदान शिविर में किया।
एम वी प्रसाद ने बताया कि यह दान उन्होंने एक महीने के अंतराल पर किया है। प्लेटलेट दान की प्रक्रिया साधारण रक्तदान से अलग होती है, जिसमें दाता का पूरा मेडिकल चेकअप किया जाता है और प्लेटलेट काउंट कम-से-कम डेढ़ लाख होना जरूरी होता है। जांच से लेकर डोनेशन की पूरी प्रक्रिया में लगभग एक घंटा लगता है।
इस अवसर पर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सुनील आनंद ने भी सभी से रक्तदान को लेकर जागरूक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि “रक्त और जीवन दोनों ही अत्यंत बहुमूल्य हैं और इनका कोई विकल्प नहीं है। जब किसी को रक्त की आवश्यकता होती है, तो उसे केवल रक्त ही जान बचा सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए और इसे कभी बर्बाद नहीं करना चाहिए।”
इसे भी पढ़ें : UCIL CMD पर यौन शोषण के आरोप, कर्मचारी बोले- ईमानदार अफसर को फंसाने की साजिश